प्राधिकरण दिवस

जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सभागार, विकास प्राधिकरण में प्रत्येक बृहस्पतिवार को कैम्प का आयोजन करते हुए जनसामान्य व आर्किटैक्ट्स से मानचित्रों के संबंध मंे निम्न प्रकार की आपत्तियों/समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है:-

  • ऑनलाईन मानचित्र में षार्टफॉल का निस्तारण कराया जाना।
  • षमन मानचित्र प्रस्तुत कर स्वीकृत कराया जाना।
  • पूर्व में यदि षमन मानचित्रों में कोई आपत्ति विभाग द्वारा बतायी गयी है तो उसका निराकरण कराया जाना।
  • षमन मानचित्र में स्वीकृति उपरान्त षुल्क प्राधिकरण कोश में जमा कराया जाना।

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार (कार्यदिवस) को विकास प्राधिकरण के सभागार में ‘‘प्राधिकरण दिवस‘‘ का आयोजन कर जनसामान्य की समस्याआंें का निस्तारण किया जाता है। प्राधिकरण दिवस में, प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जाता है प्राधिकरण दिवस में जनसामान्य द्वारा मानचित्र, षमन मानचित्र, सम्पत्ति, प्रवर्तन आदि की समस्याओं से समय-समय पर प्राधिकरण को अवगत कराया जाता है जिनको नियमानुसार निस्तारित किया जा रहा है।

सहारनपुर विकास क्षेत्र के समस्त जनसामान्य से अपील है कि प्रत्येक बृहस्पतिवार (कार्यदिवस) में सभागार, विकास प्राधिकरण में आयोजित होने वाले प्राधिकरण दिवस में आकर मानचित्र, षमन मानचित्र, सम्पत्ति, प्रवर्तन आदि की समस्याओं का निराकरण कराने का कश्ट करें।